झालावाड़. असत्य पर सत्य की जीत के पर्व दशहरे को देश भर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में सांप्रदायिक सौहार्द की नगरी झालावाड़ के झालरापाटन में भी यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. दशहरा पर्व के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग शामिल हुए.
वहीं, झालरापाटन में इस बार 179वां दशहरा पर्व मनाया गया. इस दशहरा पर्व में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की जाती है. क्योंकि, दशहरा पर्व के दौरान रावण की प्रतिमा को 179 वर्षों से एक मुस्लिम परिवार तैयार करता आ रहा है. मुस्लिम परिवार की सात पीढ़ियां यह काम करती हुई आ रही है. ऐसे में इस बार रावण को एक नए अंदाज में तैयार किया गया था.