झालावाड़.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में पांव पसारता जा रहा है. जिले में बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. झालावाड़ में 177 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि झालावाड़ लैब में पहले चरण में 236 सैंपल की जांच की गई. इनमें 60 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. वहीं दूसरे चरण में 507 सैंपलों की जांट की गई. इनमें 117 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नए संक्रमितों ज्यादातर लोग ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. इनमें पुलिसकर्मी व बैंक कर्मी भी पॉजिटिव मिल रहे हैं.
पढ़ें:अब कांग्रेस MLA रफीक खान भी कोरोना पॉजिटिव, खाचरियावास को दी गई प्लाज्मा थेरेपी
जिले में नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा मरीज मनोहर थाना कस्बे में निकले हैं. इससे कस्बे में दहशत का माहौल है. मनोहर थाना क्षेत्र के सूरजपोल गेट में एक ही परिवार के 11 लोग और चिकित्सक के परिजनों सहित 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.