राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पंचायत समिति सदस्य पद के लिए आए 17 नामांकन, किसी ने नहीं भरा जिला परिषद सदस्य का पर्चा - Panchayati Raj Election Nomination

झालावाड़ में पंचायती राज चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्य के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए शुक्रवार को एक भी नामांकन नहीं भरे गए. वहीं, नामांकन भरने की अंतिम तिथि 9 नवंबर को है.

झालावाड़ में पंचायती राज चुनाव, Panchayati Raj Election Nomination, Panchayati Raj elections in Jhalawar
पंचायत समिति चुनाव के लिए नामांकन

By

Published : Nov 6, 2020, 7:37 PM IST

झालावाड़.जिले में 4 चरणों में होने वाले पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में गुरुवार को तीसरे दिन पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए. वहीं, जिला परिषद सदस्यों के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया.

जिला निर्वाचन अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया के तीसरे दिन शुक्रवार को जिला परिषद सदस्यों के लिए कोई भी नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया. वहीं पंचायत समिति सदस्यों के लिए 17 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं. जिसमें डग पंचायत समिति के लिए 1, भवानीमंडी पंचायत समिति के लिए 6 और पिड़ावा पंचायत समिति के लिए 10 नामांकन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि रविवार को अवकाश होने के कारण अब नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए सिर्फ 2 दिन 7 नवंबर (शनिवार) और 9 नवंबर (सोमवार) बचे हुए हैं. नामांकन प्रस्तुत करने का समय प्रातः 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है. आरओ कक्ष में संक्रमण की रोकथाम के संबंध में राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना की व्यापक व्यवस्था की गई है.

ये पढ़ें:जोधपुर के कांग्रेसी पार्षदों की जैसलमेर में होगी बाड़ेबंदी, 35 पार्षद हुए रवाना

बता दें कि झालावाड़ में 4 चरणों में चुनाव हो रहा है. 23 नवंबर को पंचायत समिति डग और मनोहर थाना में मतदान होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर को पंचायत समिति बकानी व भवानीमंडी में, तीसरे चरण के लिए 1 दिसंबर को पंचायत समिति अकलेरा और पिड़ावा में चुनाव होंगे. वहीं चौथे चरण के लिए 5 दिसंबर को पंचायत समिति झालरापाटन व खानपुर में ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details