डग (झालावाड़).जिले के डग कस्बे में मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित क्षेत्र के 16 जोड़ों ने भाग लिया. वहीं, विधि विधान के साथ 16 जोड़े हमसफर बने.
बता दें कि अंजुमन इस्लामिया कमेटी की ओर से इस सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह सम्मेलन हर साल किया जाता है. इस दौरान इस सम्मेलन में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की गई. सभी समाज के लोगों ने इस सम्मेलन में सहयोग प्रदान किया. वहीं, सभी 16 जोड़ों को कमेटी की ओर से नेक दिया गया. वहीं, बाहर से आए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया.
पढ़ें- झालावाड़: व्यक्ति की हत्या के मामले में NDPS कोर्ट ने महिला समेत पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सुनाई सजा
इस दौरान कांजी और मौलाना की ओर से 16 जोड़ों को मंत्रोच्चार के साथ निकाह कराया गया. इस दौरान सदर अमान लाला, नायब सदर फैयाज लाला, असलम खान, मुमताज खान, पूर्व सदर शेख मेहबूब, उषाक पटेल सहित मौजूद रहे विधायक कालूराम मेघवाल, पूर्व विधायक मदन लाल वर्मा, पीसीसी सदस्य भेरू सिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह, परिहार डग सरपंच प्रतिनिधि कालू सिंह, पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह परिहार मौजूद रहे.
झालावाड़ में 16 मुस्लिम जोड़ों ने किया निकाह वहीं, मुस्लिम समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में कमेटी की ओर से सभी जोड़ों को पारितोषिक के रूप में नेक दिया गया. यह सम्मेलन वहीद बाबा साहब की सरपरस्ती में आयोजित किया गया. जिसमें सदर अमान लाला, शहर काजी और अंजुमन कमेटी की टीम ने महत्वपूर्ण योगदान देकर इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को अंजाम तक पहुंचाया और सभी बाहर से पधारे हुए अतिथियों का भोजन प्रसादी भी की गई.
पढ़ें-झालावाड़: मनरेगा में अब जीआईएस पर आधारित प्लान होंगे तैयार
सम्मेलन में सभी विभागों की ओर से पूर्ण रुप से सहयोग किया गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी सम्मेलन में स्टॉल लगाकर बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए स्वास्थ्य के लिए दवाइयों की भी नि:शुल्क व्यवस्था की. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से भी पूरी तरह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. वहीं, यातायात की सुगम व्यवस्था भी की गई. इस सम्मेलन में बच्चों के लिए कई प्रकार के मनोरंजन के साधन भी आए जो एक मेले के रूप में नजर आ रहे थे. हजारों की संख्या में पहुंचे यहां सभी अतिथियों का यहां पर स्वागत किया गया. यह सम्मेलन डग भवानी मंडी मार्ग पर बड़े खेल मैदान परिसर में संपन्न हुआ.