झालावाड़. जिले की पगारिया थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कामयाबी को अंजाम दिया है. पुलिस ने 1506 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस की कार्रवाई को देख तस्कर मौके से फरार हो गया.
1.50 करोड़ का अवैध डोडा-चूरा बरामद भवानीमंडी उपाधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सालरिया गांव के बंजारा खेड़ा के एक मकान में 2 पिकअप खड़ी है, जिसमें अवैध डोडा चूरा उतारा और भरा जा रहा है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी.
पढ़ें-अवैध शराब तस्करों के खिलाफ डूंगरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 2 लाख की शराब पकड़ी
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वहां पर गोपाल सिंह सोंधिया राजपूत के घर पर पिकअप खड़ी हुई थी, जिसके अंदर 38 बैग अवैध डोडा चूरा के भरे हुए थे. वहीं, जब पुलिस ने घर के अंदर की तलाशी ली तो वहां पर भी 29 बैग डोडा चूरा के पड़े हुए थे. ऐसे में पुलिस ने माल को जब्त कर लिया. वहीं, पुलिस की कार्रवाई को देख गोपाल सिंह मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि बरामद अवैध डोडा चूरा का कुल वजन 1506 किलोग्राम है. पुलिस के मुताबिक डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है. ऐसे में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.