डग (झालावाड़). भवानीमंडी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक 15 साल की बालिका ने हाथ पकड़ने की घटना से आहत होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
भवानीमंडी थाना के एएसआई सत्य नारायण ने बताया कि मृतका के चाचा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी भतीजी शुक्रवार को खेत से बकरी चरा कर घर आ रही थी. इसी दौरान बीच रास्ते में गांव के ही बाइक सवार युवक भिलवान ने उसे रोककर उसका हाथ पकड़ लिया. इस घटना से आहत होकर शनिवार को उसने घर के एक कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.