राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में हाथ पकड़ने से आहत हो किशोरी ने कर ली आत्महत्या - पोस्टमार्टम

झालावाड़ में एक युवक की ओर से हाथ पकड़ने की घटना से आहत होकर शनिवार को एक 15 साल की लड़की ने फंदा लगाकर त्महत्या कर ली. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

Jhalawar news, commits suicide, झालावाड़ समाचार, पोस्टमार्टम

By

Published : Nov 4, 2019, 12:20 PM IST

डग (झालावाड़). भवानीमंडी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक 15 साल की बालिका ने हाथ पकड़ने की घटना से आहत होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

झालावाड़ में 15 वर्षीय लड़की ने आहत होकर आत्महत्या कर ली

भवानीमंडी थाना के एएसआई सत्य नारायण ने बताया कि मृतका के चाचा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी भतीजी शुक्रवार को खेत से बकरी चरा कर घर आ रही थी. इसी दौरान बीच रास्ते में गांव के ही बाइक सवार युवक भिलवान ने उसे रोककर उसका हाथ पकड़ लिया. इस घटना से आहत होकर शनिवार को उसने घर के एक कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- बिजली चोरी को लेकर जयपुर डिस्कॉम सख्त, 5 महीने में पकड़े 28 हजार से ज्यादा मामले, 23 करोड़ रुपए का वसूला जुर्माना

घटना के बाद बालिका को परिजनों और ग्रामीण भवानीमंडी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों सौंप दिया है. वहीं मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details