झालावाड़. हफ्ते भर से हो रही भारी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसके चलते जिले के नदी नाले उफान पर है और नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में कालीसिंध बांध के भी 18 गेट खोल दिये गए हैं जिसके चलते कई क्षेत्र पानी मे डूब गए हैं.
काली सिंध नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण करीब दो दर्जन लोग नदी में फंस गए जिनको लोकल रेस्क्यू टीम ने अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला है. दरअसल, झालावाड़ शहर के काला खाखरा गांव के कुछ परिवार काली सिंध बांध के गेट खोलने से अचानक से बढ़े नदी के जलस्तर के बीच में फस गए.