राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 15 नए मामलों के साथ कुल संख्या हुई 432

झालावाड़ में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक बार फिर जिले में एक साथ 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 432 पर पहुंच गई है.

corona positive found in jhalawar, झालावाड़ में मिला कोरोना पॉजिटिव
झालावाड़ में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 23, 2020, 12:28 PM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. जिले में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें 8 लोग रलायती गांव के, 4 झालरापाटन के, 2 झालावाड़ के और 1 खानपुर का रहने वाला है.

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि झालावाड़ लैब में पहले चरण में 610 सैंपल और दूसरे चरण में 149 सैंपल जांचे गए. इनमें 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिनमें एक कोटा जिले का और एक मध्यप्रदेश के सोयत का रहने वाला है. वहीं, बाकी 15 लोग झालावाड़ के निवासी हैं.

इनमें रलायती गांव में पूर्व में एक होमगार्ड कोरोना पॉजिटिव मिला था. उसके बाद गुरुवार को 8 लोग और होमगार्ड के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए. जिसमें 5 महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. वहीं, झालरापाटन में कोरोना के चार नए केस मिले हैं. जिनमें एक महिला जो मंगलवार को अकतासा में वैन और कार की टक्कर में घायल हो गई थी. उसका अस्पताल में भर्ती करने के दौरान सैंपल लिया, तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली. इसके अलावा पाटन में ही 7 दिन पहले अपनी भतीजी को लेने कोटा गया, युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है.

पढ़ेंःSPECIAL: कोरोना काल में चुनौतियों के आगे खाकी ने बदला अपना स्टाइल, कुछ इस तरह से जारी है जंग

एक अन्य महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं निकली है और एक गिन्दौर निवासी बीपी का मरीज भी कोरोना संक्रमित मिला है. वहीं झालावाड़ शहर में कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं. जिनमें एक एसआरजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर है. वहीं खानपुर के धानोदा खुर्द में भोपाल से लौट आए हुए एक युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें कि जिले में अब तक कुल 432 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इन में से 383 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर लौट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details