राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में 14 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 316 - झालावाड़ में कोरोना पॉजिटिव

झालावाड़ में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 11 लोग झालरापाटन शहर और 3 लोग झालावाड़ शहर के रहने वाले हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 316 हो गई है.

Jhalawar news, corona positive, corona virus
झालावाड़ में 14 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं

By

Published : Jun 5, 2020, 11:29 AM IST

झालावाड़. जिले में एक दिन के अंतराल के बाद फिर से कोरोना का विस्फ़ोट देखने को मिला है. झालावाड़ में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 316 पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें-गांवों में बसने वाली आबादी का ड्रोन के माध्यम से करवाया जाएगा Survey...वजह जान लीजिए

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में 749 सैंपल जांचे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. उनमें 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 11 लोग झालरापाटन से जबकि 3 लोग झालावाड़ शहर के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-SHO विष्णु दत्त आत्महत्या मामला: CM गहलोत ने CBI जांच के दिए आदेश

बता दें कि जिले में अब तक कुल 316 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 68 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं. लेकिन, जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर झालरापाटन से लगातार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग संक्रमण को तोड़ने के प्रयास में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details