राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ 13 आरोपी गिरफ्तार

झालावाड़ पुलिस ने अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे, विशेष अभियान के तहत अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 9 पिस्टल और देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, 5 मोटरसाइकिलों के साथ 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Jhalawar Crime News, झालावाड़ अपराध न्यूज
झालावाड़ की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Aug 11, 2020, 1:34 PM IST

झालावाड़. जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 9 पिस्टल और देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, 5 मोटरसाइकिलों के साथ 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

झालावाड़ की बड़ी कार्रवाई

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि अवैध कार्य की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत झालावाड़ की खानपुर, सारोला, झालरापाटन, रटलाई और जिला स्पेशल टीम की ओर से अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 5 देशी पिस्टल, जिनमें 6 जिंदा कारतूस, 4 देशी कट्टा जिनमें 4 जिंदा कारतूस और 5 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.

पढ़ें-जयपुर: विवाहिता से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि झालरापाटन थाना पुलिस ने हरिजन बस्ती निवासी 20 वर्षीय लॉरेंस हरिजन को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं खानपुर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए, 1 देशी पिस्टल जिनमें 4 जिंदा कारतूस, 1 देशी कट्टा जिनमें 4 जिंदा कारतूस, 2 मोटरसाइकिलों के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में सूरजभान रेबारी, नीरज कुमावत, भुवनेश चोबदार, मनोज गुर्जर, कमलेश मेघवाल और दीपक मेघवाल को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-नाबालिग का अपहरण कर 5 महीने तक दुष्कर्म, मौका पाकर भागी...7 के खिलाफ नामजद मुकदमा

रटलाई थाना पुलिस ने शरमा कंजर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं, सारोला थाना पुलिस ने जुगल किशोर माली को गिरफ्तार किया है. जिससे एक देशी पिस्टल भी जब्त की है.

खानपुर थाना पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में 2 देशी पिस्टल जिनमें 2 जिंदा कारतूस, 2 देशी कट्टा जिनमें 2 जिंदा कारतूस और 2 मोटरसाइकिलों के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें राजू रेगर, राज राठौड़, बजरंग भील और रॉनित हरिजन को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details