राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में कोरोना का प्रकोप जारी, 124 नए मामले आए सामने - rajasthan news

झालावाड़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में सोमवार को सर्वाधिक 124 नए पॉजिटिव मामले आए सामने. जिसके बाद झालावाड़ में कुल संकर्मितों का आंकड़ा 1351 पर पहुंच गया है.

झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज, Jhalawar news, rajasthan news
झालावाड़ में कोरोना के 124 नए मामले आए सामने

By

Published : Aug 24, 2020, 9:57 PM IST

झालावाड़.जिले में कोरोना संक्रमण के संख्याओं में लगातार वृद्धि हो रही है. सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 124 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके बाद झालावाड़ में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1351 पर पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि, झालावाड़ लैब में 405 सैंपल जांचे गए हैं.

जिनमें से 127 सैंपलों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें से झालावाड़ शहर के 65, खानपुर के 10, पिडावा के 8, भालता के 5, समराई के 9, मंडावर के 7, डुंडा के 10, मनोहरथाना के 2, अकलेरा के 5 व सुनेल झालरापाटन व सिंघानिया के एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं बांसवाड़ा के 2 व कोटा के 1 व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव निकली है.

बता दें कि जिले में अब तक 1351 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही 944 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, लेकिन जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सोमवार को पहली बार एक दिन में 100 से अधिक मामले देखने को मिले हैं. साथ ही रिकॉर्ड 124 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिससे जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.

पढ़ें:जोधपुर: बालश्रम पर रोक कैसे लगे, इसको लेकर बाल आयोग ने वेबिनार किया आयोजित

बीकानेर में Corona के 121 नए केस दर्ज, रविवार को पूरी तरह से बाजार रहे बंद..

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 121 नए मामले सामने आए हैं. वहीं लगातार दूसरे दिन भी एक बार फिर बीकानेर में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि, सोमवार को बीकानेर में 121 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details