राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा 365

झालावाड़ में शुक्रवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 365 पर पहुंच गई है.

झालावाड़ कोरोना अपडेट, jhalawar news, झालावाड़ में कोरोना
झालावाड़ में कोरोना संक्रमण

By

Published : Jun 20, 2020, 4:17 AM IST

झालावाड़.बीते 1 हफ्ते से धीमी पड़ चुकी कोरोना संक्रमण की रफ्तार में शुक्रवार को अचानक से तेजी आई है. झालावाड़ जिले में शुक्रवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं. ऐसे में जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 365 पर पहुंच गई है.

ये पढ़ें:उदयपुर में कोरोना के 634 में 583 मरीज हुए ठीक

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में पहले चरण में 262 और दूसरे चरण में 55 सैंपल जांचे गए. जिनमें से 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इनमें 5 लोग झालरापाटन शहर से, 2 लोग पिड़ावा से, 1 व्यक्ति करावन से, 2 लोग चौमहला से, 1 व्यक्ति रिछवा से और 1 व्यक्ति कचराखेड़ी का रहने वाला है.

ये पढ़ें:जीत के बाद बोले राजेंद्र गहलोत, राजस्थान के विकास के लिए करेंगे काम, अंतरराज्यीय जल विवाद का करेंगे समाधान

बता दें कि जिले में अब तक कुल 365 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 337 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट गए हैं. लेकिन जिले में नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं शुक्रवार को कोरोना के मामले उन जगहों से सामने आए हैं, जो अब तक कोरोना से अछूते थे. इनमें चौमहला, करावन, कचराखेड़ी शामिल हैं जहां कोरोना ने प्रवेश कर लिया है. जिससे प्रशासन की चिंताएं और ज्यादा बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details