झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ते ही जा रहा है. रविवार को आई रिपोर्ट में 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1217 पर पहुंच गई है.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच रविवार का दिन झालावाड़ के लिए राहत भरा रहा. झालावाड़ में जहां बीते कई दिनों से रोज 50 से अधिक मामले सामने आ रहे थे. वहीं रविवार को कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1227 पर पहुंच गई है.
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि झालावाड़ लैब में 480 सैंपल जांचे गए. जिनमें 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इनमें से 3 लोग अकलेरा के, 5 लोग सरस्वती विहार कॉलोनी के, 1 व्यक्ति भवानी मंडी का, 2 लोग झालरापाटन के एवं 1 व्यक्ति झालावाड़ शहर का रहने वाला है. वहीं मध्यप्रदेश के 1 व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
पढ़ें-कामां राजकीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी कोरोना पॉजिटिव, जिले में हड़कंप
बता दें कि झालावाड़ जिले में अब तक 1217 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 944 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं. लेकिन बीते कई दिनों से जिले में प्रतिदिन 50 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे, और संक्रमण भी जिले के नए क्षेत्रों में फेल रहा था. जिससे प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई थी. ऐसे में रविवार के दिन 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिससे प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है.