झालावाड़.शहर के 11 वर्षीय अंगदजीत सिंह ने नॉर्थ इंडिया डेड लिफ्ट एंड बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 11 से 14 आयु वर्ग में 100 किलो वजन उठाकर (Angad Jeet of Jhalawar sets world record) वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गुरुवार को अंगदजीत का शहर में ढोल-बाजे के साथ जुलूस निकाला. कामयाबी की बधाई देने के लिए शहरवासियों का तांता लगा हुआ है.
अंगदजीत सिंह के पिता और कोच गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अजमेर में आयोजित इस प्रतियोगिता में (Angad Jeet in International Book of Records) मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल के 470 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमे अंगदजीत ने 11 से 14 आयु वर्ग में 100 किलो वजन उठाया था. उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया है. इसके लिए सभी जरूरी दस्तावेज और साक्ष्य पेश किए हैं. जिसके बाद अंगदजीत का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया. इसके पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाड़ी मार्क के नाम था, जिसने 14 वर्ष की आयु मे 95 किलो ग्राम वजन उठाया था.