राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, झालावाड़ में 105 नए कोरोना मरीज मिले - झालावाड़ कोरोना न्यूज

झालावाड़ में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को 105 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 452 पहुंच गई है.

राजस्थान समाचार, rajastha news, झालावाड़ समाचार, Jhalawar news
झालावाड़ में 105 नए कोरोना मरीज मिले

By

Published : Apr 12, 2021, 11:52 AM IST

झालावाड़.जिलेमें पिछले 3 दिनों में दूसरी बार 1 दिन में 100 से अधिक नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 452 पर पहुंच गई है. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते 105 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं जिसके चलते कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5296 पर पहुंच गई है. इसके साथ ही इनमें से 4800 लोग रिकवर भी हुए हैं, जबकि अभी भी एक्टिव केसों की संख्या 452 है. वहीं पिछले 3 दिनों में दूसरी बार एक दिन में 100 से अधिक कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 5105 नए मामले आए सामने, 10 मौत...कुल आंकड़ा 3,63,793

वहीं मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों से 742 सैंपल एकत्रित करके जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाया गया था, इनमें से 707 नए और 36 पुराने मरीजों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके चलते जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 452 पर पहुंच गई है. ऐसे में अब प्रशासन भी सख्ती के मूड में नजर आ रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अब सतर्क होने लगा है, वहीं लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि बिना मास्क के घरों से निकलने वाले लोगों को अब बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही अब दूसरी तरफ प्रशासन भी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details