राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: लगातार दूसरे दिन कोरोना के चलते 3 मरीजों की हुई मौत, 100 नए पॉजिटिव

झालावाड़ में कोरोना के चलते लगातार दूसरे दिन 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना के 100 नए मरीज भी मिले हैं. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

corona death in Jhalawar, corona patient in Jhalawar
लगातार दूसरे दिन कोरोना के चलते 3 मरीजों की हुई मौत

By

Published : Apr 15, 2021, 9:53 AM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना का संक्रमण जानलेवा होता जा रहा है. जिले में 3 मरीजों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना के 100 नए मरीज भी सामने आए हैं, जिससे कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5466 पर पहुंच गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों से सैंपल एकत्रित करके मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भिजवाए गए थे. जहां पर 100 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इनमें 35 झालावाड़ के, 17 झालरापाटन के 12 भवानी मंडी के, 13 अकलेरा के, 11 मनोहर थाना के और बकानी के 7 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

पढ़ें-प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन जारी, सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू

वहीं कोरोना पॉजिटिव 3 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है. इनमें झालावाड़ निवासी 75 वर्षीय, भवानी मंडी निवासी 63 साल के वृद्ध के अलावा पिड़ावा निवासी 40 वर्षीय महिला की कोरोना के चलते जिला अस्पताल में मौत हो गई है. इनको उपचार के लिए एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. ऐसे में उनका कोविड आईसीयू में कोरोना का इलाज चल रहा था, लेकिन अब इनकी मौत हो गई है. ऐसे में लगातार दूसरे दिन जिले में 3 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details