राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: मकान की छत गिरने से 10 वर्षीय बालक की मौत - मकान की छत गिरने से बच्चे की मौत

झालावाड़ के बांसखेड़ी गांव में मकान की छत गिरने से एक 10 साल के बालक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. फिलहाल, कामखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

झालावाड़ समाचार, jhalawar news
मकान की छत गिरने से 10 वर्षीय बालक की मौत

By

Published : Oct 1, 2020, 10:55 AM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले की कामखेड़ा थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव में मकान की छत गिरने से एक 10 साल के बालक की मौत हो गई. इस हादसे की सूचना पर मनोहरथाना डीवाईएसपी दुर्गाराम चौधरी और कामखेड़ा थाना प्रभारी प्रेम बिहारी नागर पहुंचे और मौके का जायजा लिया.

मनोहरथाना डीवाईएसपी दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि मकान में लगी हुई दुकान के ऊपर की छत गिर जाने से 10 वर्षीय बालक विवेक पिता भैरूलाल योगी के पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ये हादसा इतना खतरनाक था कि मकान की छत गिरने के दौरान आसपास के लोग दहशत के कारण अफरा-तफरी मच गई.

पढ़ें-झालावाड़: हाथरस मामले के विरोध में 1 दिन के लिए कार्य बहिष्कार करेंगे सफाईकर्मी

इस हादसे के दौरान मकान की छत गिरने के बाद बच्चा छत के नीचे दब गया. वहीं, देखते-देखते वहां पर भीड़ लग गई. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से बच्चे को मलबे से निकालकर अकलेरा अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

फिलहाल, कामखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. यहां सवाल ये उठता है कि आखिरकार मकान की छत कैसे गिरी है. वहीं, पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details