झालावाड़. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. झालावाड़ में कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर प्रातः 9:00 बजे जनाना अस्पताल में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर करेंगे.
जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. नरेश पाल सिंह ने बताया कि जिले के लगभग 1 लाख 98 हज़ार 425 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इसके लिए जिले में 1067 बूथ, 3100 वैक्सीनेशन टीमें, 164 सेक्टर सुपरवाइजर और लगभग 13000 पोलियो वाइल का उपयोग किया जाएगा. इसके अलावा जिला स्तरीय मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है. जिसमें प्रत्येक ब्लॉक पर एक-एक पर्यवेक्षक कार्य करेंगे. साथ ही डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर भी कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे.