जालोर.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज में जिला परिषद और पंचायत समिति के आम चुनावों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. जिसके अनुसार जिले में चार चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 2020 होने के कारण और चुनाव शांतिपूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न करवाने की दृष्टि से सम्पूर्ण जिले में 24 अक्टूबर से निषेधाज्ञा जारी की है, जो कि आगामी 11 दिसम्बर 2020 तक प्रभावी रहेगी.
जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 24 अक्टूबर को घोषित कार्यक्रमानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 2020 होने जा रहे हैं. चुनाव को शान्तिपूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराया जाना नितान्त आवश्यक है. इसके लिए असामाजिक, अवांछित एवं समाज विरोधी तत्वों की गैर कानूनी गतिविधियों को नियन्त्रित करने तथा कानून व्यवस्था एवं लोक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबन्धात्मक उपाय किया जाना आवश्यक है.
यह भी पढ़ें-जयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जिला मजिस्ट्रेट ने उपर्युक्त परिस्थितियों, प्रयोजन एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों को देखते हुए जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्रों में निषेधाज्ञा जारी की है. जिसके तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, घातक रासायनिक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र जैसे रिवोल्वर, पिस्टल, राईफल, बन्दूक (एमएल गन एवं बीएल गन) आदि और अन्य घातक हथियार जैसे गण्डासा, फर्सा, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बर्छी, गुप्ती, कटार, धारिया, बाघनख (शेर पंजा) जो किसी भी धातु का बना हो आदि तथा विधि द्वारा प्रतिबन्धित हथियार और मोटे घातक हथियार, लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर धारण कर न तो घूमेगा, न ही प्रदर्शन करेगा और न ही प्रयोग करेगा.