जालोर.जिले के सायला थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना 30 सितंबर की बताई जा रही है, लेकिन पीड़िता की बहन ने घटनाक्रम को लेकर मामला अब दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कर जांच दी एसपी आफिस में कार्यरत डीएसपी कैलाश बिश्नोई को सौंपी गई है.
जानकारी के अनुसार सायला थाने में पीड़िता की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर में बताया कि आरोपी युवक ने चाची के सहयोग से दुष्कर्म किया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद युवती का मेडिकल करवाया और जांच शुरू कर दी है. अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है.
यह भी पढ़ेंःराजस्थान में पुजारी की हत्या पर राजनीति हुई तेज, विरोध में कई संगठन
उधर, पीड़िता की ओर से उसकी बहन से दर्ज करवाई एफआईआर में बताया कि पीड़िता 30 सितंबर के दोपहर को घर से अपने गाय को पानी पिलाने के लिए गई थी. इस दौरान चाचा के घर के आगे से निकल रही थी तभी चाची ने आवाज लगाकर घर में बुलाया और जब नाबालिग चाची के बुलाने पर उसके घर में बने कमरे में गई तो वहां पर पहले से दुष्कर्म का आरोपी बैठा था. जिसने नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म किया और मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाया.
वहीं, घटना के दिन काफी देर तक पीड़िता घर नहीं पहुंचने के कारण पीड़िता को खोजते हुए उसकी बहन चाची के घर पहुंची तो नाबालिग रो रही थी और दुष्कर्म का आरोपी बहन को देखकर मौके से फरार हो गया. पीड़िता की बहन ने यह भी बताया कि रिश्ते में बुआ की मौत हो जाने के कारण परिवार वाले घर पर नहीं थे. इसलिए मामले दर्ज करवाने में इतनी देर हुई है. ऐसे में अब पीड़िता की बहन के द्वारा दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का पॉक्सो में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.