राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, आरोपी साला-बहनोई गिरफ्तार - प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के देताकला गांव में दो दिन पहले मिली लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई थी.

jalore news  crime news  Youth murdered  murdered in love affair  love affair  जालोर न्यूज  प्रेम प्रसंग में हत्या  प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या  युवक की हत्या
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

By

Published : Jun 10, 2021, 10:41 PM IST

जालोर.जिले के सायला थाना क्षेत्र के देताकला गांव की सरकारी स्कूल में मिली लाश के मामले में पुलिस ने राजफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने प्रेम प्रसंग में युवक प्रवीण की हत्या करना स्वीकार कर लिया है.

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि जिले के सायला थाने में 8 जून को सूचना मिली कि देताकला गांव की सरकारी स्कूल में एक युवक की लाश पड़ी है. जिसके बाद पुलिस पहुंची और आसपास के लोगों से पता करने पर मृतक युवक की पहचान प्रवीण नायक के रूप में हुई.

एसपी, श्याम सिंह का बयान...

मृतक अपने ननिहाल झाब में लम्बे समय से काम कर रहा था, लेकिन देताकला की एक युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. पहले युवती के परिजनों ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ा था. उसके बाद युवती की शादी कर दी थी.

यह भी पढ़ें:Big Action: अजमेर में ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए 2 दलाल गिरफ्तार

शादी के बाद भी युवती से संपर्क रखने, युवती के पति और भाई को जान से मारने की धमकियां मृतक द्वारा दी जा रही थी. ऐसे में युवती के भाई छगना राम पुत्र दूदा राम और युवती के पति दिनेश कुमार पुत्र केशा राम ने योजना बनाई. नए नम्बर से युवक प्रवीण को प्रेमिका बनकर जाल में फंसाया और 7 जून की रात को सरकारी स्कूल में सुनसान जगह पर बुलाया.

मृतक के वहां पहुंचने पर पूर्व में घात लगाकर बैठे दोनों बहनोई-साले ने पीट करके प्रवीण की हत्या कर दी. पुलिस ने प्रेम प्रसंग के मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details