राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः करंट से घायल युवक को एसपी ने पहुंचाया अस्पताल - Jalore SP News

जालोर में रविवार को करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद युवक को एसपी श्याम सिंह ने अपने वाहन से राजकीय अस्पताल पहुंचाया और चिकित्सकों को तुरंत उपचार करने के निर्देश दिए.

Youth injured due to electric shock in Jalore,  Jalore SP News
करंट से घायल युवक को एसपी ने पहुंचाया अस्पताल

By

Published : Sep 6, 2020, 10:03 PM IST

जालोर. जिला मुख्यालय से बिशनगढ़ जाने वाले रास्ते पर श्रीराम ग्रेनाइट फैक्ट्री के पास करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद युवक को एसपी श्याम सिंह ने अपने वाहन से राजकीय अस्पताल पहुंचाया और चिकित्सकों को तुरंत उपचार करने के निर्देश दिए. इससे गंभीर घायल युवक की जान बच गई.

करंट से घायल युवक को एसपी ने पहुंचाया अस्पताल

कोतवाली थाना प्रभारी बाघ सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस एसपी श्याम सिंह क्षेत्र में भ्रमण करते हुए हाईवे से गुजर रहे थे. इस दौरान श्री राम ग्रेनाइट जालोर के पास में एक व्यक्ति को अचानक करंट आया हुआ देखा. इस पर उन्होंने तुरंत युवक को अपनी ही गाड़ी से चिकित्सालय पहुंचाया.

भीनमाल में 9 दुकानों में सेंधमारी करने वाला नाबालिग निरुद्ध

जालोर पुलिस ने नगर के पुरानी टंकी के पास मुख्य बाजार में गुरुवार देर रात 9 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी पार करने की वारदात का खुलासा करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. रुपए की लालच में आकर नाबालिग ने चोरी की वारदात की थी. पूछताछ में सामने आया है कि लड़का पूर्व में यहां आस पास एक दुकान पर मजदूरी करता था.

पुलिस पूछताछ में किशोर ने बताया कि चोरी की वारदात के समय पहले छोटे केबिन के ताले तोड़े थे, लेकिन उसमें 5-10 रुपए ही मिले. ऐसे में उसने एक के बाद एक दुकानों के ताले तोड़ते गया. पूछताछ में आरोपी ने 9 दुकानों से 3,500 रुपए ही नकदी हाथ लगने की बात स्वीकारी है. कई किराणा और छोटे केबिन में कोई नकदी हाथ नहीं लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details