भीनमाल (जालोर).विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में यूथ फॉर नेशन संस्था की ओर से दादेली बावड़ी पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस उपलक्ष में मुख्य अतिथि डॉक्टर समरजीत सिंह रहे. इसके साथ ही वरिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. विजयराज चौधरी भी मौजूद रहे. समारोह की अध्यक्षता भीनमाल वरिष्ठ चिकित्सा डॉ. रमेश देवासी ने की.
वहीं मीडिया प्रभारी दिनेश भट्ट ने बताया कि समारोह का मुख्य उद्देश्य रक्तदान जागृति बनाना है. इस दौरान सभी समाजों को डॉक्टर समरजीत सिंह की ओर से रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया. वहीं डॉ. सिंह ने बताया कि यूथ फॉर नेशन की ओर से भीनमाल में सराहनीय काम किया जा रहा है. रक्तदान देने से हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं और आनंद की अनुभूति भी होती है. भीनमाल में युवा पीढ़ी ने रक्तदान कर एक मिसाल पेश की है. उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द भीनमाल में ब्लड बैंक बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करूंगा.