जालोर.जिले के रानीवाड़ा शहर से लगे सेवाड़िया अंडर ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो (Jalore two painful accident) गई. वहीं, आमपुरा-रानीवाड़ा हाइवे पर ऑटो और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें स्थानीयों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक युवक की शिनाख्त जयंतीलाल भील के रूप में हुई है.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीवाड़ा सीएचसी भेज दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.