राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः आपसी कहासुनी में धक्का लगने से युवक की मौत

दिवाली के त्यौहार के ठीक दूसरे दिन दो मजदूरों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को धक्का मारना स्टार्ट कर दिया. इस धक्का-मुक्की में एक युवक को गंभीर चोटें आईं. जिससे उसकी मौत हो गई.

जालोर मिठाई की दुकान का झगड़ा, जालोर न्यूज, जालोर में युवक की मौत, jalore news, Youth died in jalore

By

Published : Oct 28, 2019, 10:20 PM IST

जालोर.शहर में स्थित मिठाई की दुकान पर काम करने वाले मजदूरों के बीच मामूली कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की हो गई. इस दौरान धक्का-मुक्की में नीचे गिरने से युवक को गंभीर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

जालोर में एक युवक की मौत

जालोर पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सियाग ने बताया कि बागोड़ा रोड स्थित गुप्ता स्वीट होम में काम करने वाले दो मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस बीच आपस में धक्का-मुक्की होने से एक व्यक्ति के चोट लग गई. जिसमें ओमाराम जाट जो जोधपुर का रहने वाला था, उसकी मौत हो गई. हालांकि अभी स्प्ष्ट कारण सामने नहीं आया है कि झगड़ा किस वजह से हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढे़ं- सीकर में कार चालक ने दो बाइक सवार 5 लोगों को मारी टक्कर, 3 की हालत गंभीर

शव को जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया है, लेकिन देर शाम तक परिजन मौके पर नहीं पहुंचे. ऐसे में शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. शहर की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान पर एक व्यक्ति के मौत की खबर शहर में फैल गई. जिसके कारण मौके पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई. ऐसे में पुलिस को अतिरिक्त जाब्ता तैनात करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details