आहोर (जालोर) जिले के आहोर कस्बे के गौशाला के पास कॉलोनी में एक युवक ने अपने घर मे बालकनी पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी पिंकी मेघवाल कस्बे के राजकीय अस्पताल में नर्स पद पर कार्यरत हैं.
जालोरः घर की बालकनी में युवक ने लगाई फांसी...मौत - youth hanged
जालोर जिले के आहोर कस्बे के एक कॉलोनी में एक युवक ने अपने घर के बालकनी पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार बागरा निवासी हेमंत कुमार पुत्र हिमताराम मेघवाल ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या की. बता दे की मृतक बेरोजगार था और शराब का आदी भी था.
![जालोरः घर की बालकनी में युवक ने लगाई फांसी...मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4340513-thumbnail-3x2-jalore.jpg)
Youth commits suicide by hanging, jalore news, जालोर न्यूज
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पढ़ेंःजालोरः ई मित्र संचालकों ने लिमिट बढ़ाने को लेकर दिया अल्टीमेटम
पत्नी ने ड्यूटी के पश्यात घर आने पर देखा तो उसका पति अपने घर मे फांसी पर लटका हुआ था. पत्नी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस एसआई पबाराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को नीचे उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया हैं.