रानीवाड़ा (जालोर). जिले में निकटवर्ती रानीवाड़ा खुर्द गांव की पहाड़ी क्षेत्र में एक युवक और युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसपर मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें देख लिया और दोनों को बचाया.
इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर गुजरात रेफर कर दिया है. वहीं, दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ें:हम जीतकर भी टुकुर-टुकुर देखते हैं, वो हारकर भी राजकीय समारोहों की अध्यक्षता करते हैंः राजेन्द्र राठौड़
बता दें कि मामले की जानकारी मिलते ही रानीवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. इसके बाद पुलिस की ओर से जांच के बाद ही पूरा प्रकरण साफ हो पाएगा, कि आखिरकार दोनों ने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की थी. जानकारी अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.
पंसेरी गांव में मौसमी बिमारियों के बचाव को लेकर विद्यार्थियों व ग्रामीणों को पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा
रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पंसेरी गांव में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंसेरी के विघार्थियों, विद्यालय स्टॉप और ग्रामीणों को मौसमी बिमारियों के बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया. आयुर्वेदिक औषधालय के प्रभारी डॉ. केहराराम चौधरी ने बताया कि अभी सर्दी की ॠतु जा रही हैं और गर्मी ॠतु के आगमन से ॠतु परिवर्तन के दौरान मौसमी बीमारियों का प्रकोप रहता है. इनसे बचाव के लिए काढ़ा कारगर साबित होगा.