भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल उपखंड में युवक और युवती ने लॉकडाउन के तहत बंद पड़े सरकारी विद्यालय में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस तरह आत्महत्या की वारदात को लेकर हर कोई अचंभित था.
भीनमाल थाना के अंतर्गत एक गांव में लॉकडाउन के कारण बंद पड़े एक सरकारी स्कूल में नाबालिग प्रेमी युगल ने फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी. युवक अपने ननिहाल में युवती से मिला था और उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. पुलिस के अनुसार दोनों युवक-युवती अलग-अलग गांव के थे. मंगलवार दोपहर दो बजे युवक अपने गांव से ननिहाल के लिए निकला.