सांचौर (जालोर).जिले के सांचौर शहर में स्थित भील समाज धर्मशाला में रविवार को समाज के लोगों ने विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह पढियार के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इसके साथ ही समाज के लोगों ने विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंग पढियार ने समाज के छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के महत्व को समझें, शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ें. ताकि आने वाले समय में पढ़ लिखकर समाज का नेतृत्व कर सके.
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस पढ़ें-जालोर: कलेक्टर ने पौधारोपण कर अगस्त क्रांति सप्ताह का किया शुभारंभ
उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जिस तरह लड़के शिक्षा हासिल कर अपने मुकाम तक पहुंचते हैं, लड़कियों को भी उच्च शिक्षा हासिल कर उस मुकाम पर पहुंचना चाहिए. पढियार ने कहा कि आदिवासी लोगों में शिक्षा की कमी के कारण वे लगातार पिछड़ रहे हैं. ऐसे में समाज के युवाओं को शिक्षा से जोड़ना चाहिए.
विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी संस्कृति की दिखी झलक उन्होंने कहा कि शिक्षा, व्यापार, राजनीतिक सामाजिक स्तर पर समाज के युवाओं को विकास नहीं होता है, तब तक आदिवासी समाज का पूर्ण विकास संभव नहीं है. इस दौरान पुलिस उप निरीक्षक विशाल कुमार सहित कई भील समाज के लोग उपस्थित रहे.
विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी संस्कृति की दिखी झलक
बांसवाड़ाजिले के घाटोल सहित आसपास क्षेत्र में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस उपलक्ष्य में आदिवासी समाज द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक वेशभूषा के साथ हाथों में तलवार और तीरकमान के साथ पैरों में घुंघरू बांध पारंपरिक लोक नृत्य किया गया. इस अवसर पर आदिवासी समुदाय द्वारा मास्क वितरण भी किया गया.
विश्व आदिवासी दिवस पर किया गया पौधरोपण विश्व आदिवासी दिवस पर किया गया पौधरोपण
बांसवाड़ाजिले में रविवार को घाटोल के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में अगस्त क्रांति सप्ताह एवं विश्व आदिवासी दिवस पर उपखंड स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद स्कूल परिसर पौधरोपण भी किया गया.
बाबा रामदेव मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
बाड़मेर जिले में सिवाना के देवंदी रोड स्थित भील समाज के बाबा रामदेव मंदिर में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर मंदिर परिसर में पौधरोपण के साथ ही प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया.
इस दौरान सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्रीय भील समाज के लोगों को भी आदिवासियों के समान सुविधाएं मिलनी चाहिए. साथ ही कहा कि उनके द्वारा विधानसभा में भी कई बार मांग उठाई गई हैं. भविष्य में भी आदिवासी समाज के साथ वे हमेशा रहेंगे.