राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल में 51 किमी लंबे हाइवे का कार्य शुरू, दीपावली तक होगा पूरा

स्टेट हाइवे के तेज गति से शुरू हुए कार्य दीपावली तक पूर्ण होने की संभावना है. जिसके बाद इस स्टेट हाइवे पर आवागमन शुरू हो जाएगा और लोगों को सुविधा मिलेगी.

भीनमाल से सायला हाईवे का निर्माण, Construction of Saila Highway from Bhinmal
स्टेट हाईवे का काम शुरु

By

Published : Jul 16, 2020, 1:28 PM IST

भीनमाल (जालोर). भीनमाल से सायला क्षेत्र का सीधा जुड़ाव हो, इसके लिए करीब पौने तीन सौ करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेट हाइवे का काम फिर से शुरू हो गया है. 51.58 किमी लंबे स्टेट हाइवे के कार्य ने लॉकडाउन के बाद फिर से एक बार रफ्तार पकड़ ली है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो दीपावली पर ये स्टेट हाइवे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक अब तक यहां पर 45 प्रतिशत मुख्य मार्ग का कार्य पूर्ण हो चुका है.

जानकारी के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग की पीपीपी योजना के तहत भीनमाल पाथेड़ी, पोषणा, जीवाणा मार्ग का स्टेट हाइवे 16ए के तहत 58 किलोमीटर हाइवे निर्माण के लिए 280 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है.

जोधपुर-बालेसर हाइवे का बजट भी इसी में सम्मलित है, इससे स्टेट हाइवे का निर्माण होगा, साथ ही सड़क के दोनों तरफ का भी निर्माण होगा. अधिकारियों की मानें तो इस कार्य को दीपावली पूरे कर लिया जाएगा.

पढ़ेंःकोर्ट ने खारिज की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की अग्रिम जमानत याचिका

स्टेट हाइवे के बाद इन गांवों को होगा फायदा...

भीनमाल-जीवाना स्टेट हाइवे 16ए का निर्माण पूर्ण होने के बाद इस रूट पर पड़ने वाले दर्जनों गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा. इसके तहत रणजी का गोलियां, खुशलापूरा, नरता, भागल सेफ्टा, दासपा कोरा, जीवाणा गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. वर्तमान में वाया पाथेड़ी सायला जाने वाले लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. यह मार्ग पिछले लंबे समय से ग्रस्त था, दरअसल भीनमाल से जीवाणा गांव तक बनने वाला स्टेट हाईवे का कार्य कोरोना वायरस के चलते बंद हो गया था. ऐसे में अब चार माह बाद इस कार्य को शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details