भीनमाल (जालोर). भीनमाल से सायला क्षेत्र का सीधा जुड़ाव हो, इसके लिए करीब पौने तीन सौ करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेट हाइवे का काम फिर से शुरू हो गया है. 51.58 किमी लंबे स्टेट हाइवे के कार्य ने लॉकडाउन के बाद फिर से एक बार रफ्तार पकड़ ली है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो दीपावली पर ये स्टेट हाइवे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक अब तक यहां पर 45 प्रतिशत मुख्य मार्ग का कार्य पूर्ण हो चुका है.
जानकारी के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग की पीपीपी योजना के तहत भीनमाल पाथेड़ी, पोषणा, जीवाणा मार्ग का स्टेट हाइवे 16ए के तहत 58 किलोमीटर हाइवे निर्माण के लिए 280 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है.
जोधपुर-बालेसर हाइवे का बजट भी इसी में सम्मलित है, इससे स्टेट हाइवे का निर्माण होगा, साथ ही सड़क के दोनों तरफ का भी निर्माण होगा. अधिकारियों की मानें तो इस कार्य को दीपावली पूरे कर लिया जाएगा.