राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SPECIAL : बोतल के अंदर चारपाई बनाने की कला से मिली पहचान, देवासी परिवार के हौसले को उड़ान - best from waste

सांचोर उपखण्ड में रहने वाली एक ही परिवार की 6 बहनें अपने हुनर से क्षेत्र में अलग पहचान बना चुकी हैं. वे स्थानीय और कई बड़े मंचों पर सम्मानित भी हो चुकी हैं. देखिए जालोर से ये खास रिपोर्ट...

जालोर न्यूज, jalore news,rajasthan news, बोतल में चारपाई
6 बहनें मिलकर बनाती हैं बोतल में चारपाई

By

Published : Feb 20, 2020, 5:55 PM IST

जालोर.जिले के सांचोर उपखण्ड क्षेत्र के पांचला गांव में देवासी परिवार की 6 बहनें अपनी अनोखी कला और हुनर से खुद के साथ क्षेत्र के नाम को भी रोशन कर रही हैं. इन बालिकाओं ने पहले पढ़ाई के साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए अपने परिवार के पुश्तैनी चारपाई बुनने का काम सीखा, लेकिन वेस्ट से बेस्ट बनाने के जुनून से इन्होंने नया इतिहास रच डाला.

6 बहने मिलकर बनाती हैं बोतल में चारपाई

बोतल के अंदर सही से अंगुली तक नहीं जाती है, लेकिन इन बहनों ने बोतल के अंदर पूरी चारपाई बना डाली. जिसके बाद अब हर जगह इनके कार्य की सराहना की जा रही है. इन 6 बहनों में कक्षा 8 की छात्रा ममता देवासी को जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में तत्कालीन कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी और वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई सम्मानित भी कर चुके हैं.

चारपाई के साथ जोधाराम देवासी और उनकी बेटी मंजू देवासी

500 डिजाइन की चारपाई

इसके अलावा जालोर महोत्सव के आयोजन में कलेक्टर के आग्रह पर इन्होंने शराब की बोतल में चारपाई बनाने के साथ अन्य 500 डिजाइन की चारपाई बुनने की स्टॉल लगाई थी. जिसमें हर कोई इनकी कला और अनोखी प्रदर्शनी को देखकर आश्चर्यचकित रह गया .

प्रदर्शनी में बोतल के अंदर बनी चारपाई को देखते बच्चे

कई सालों से यह काम कर रहा है परिवार

बिजरोल खेडा गांव का देवासी परिवार कई वर्षों से चारपाई बुनने का कार्य कर रहा था. उसमें से जोधाराम देवासी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने परिवार के साथ बिजरोल खेड़ा से पांचला गांव चले गए. वहां पर एक निजी स्कूल खोल दिया, लेकिन खाली समय में वापस घर आकर चारपाई बुनने का कार्य करते थे. यह कार्य इन्होंने अपनी 8 पुत्रियों में से 6 को सिखाया. अब यह 6 बहनें 500 से ज्यादा प्रकार की डिजाइन चारपाई में बुन देती हैं.

बोतल में चारपाई बनाती कारीगर मंजू देवासी

यह भीपढ़ें-शिक्षा का बजट-2020 : शिक्षा को मिले 39 हज़ार 524 करोड़ रुपए, यहां देखें शिक्षा क्षेत्र की प्रमुख घोषणाएं

शराब की बोतल में चारपाई बनाने का आर्डर

इस दरम्यान जोधाराम के दोस्त ने उनको शराब की खाली बोतल में शो पीस के लिए चारपाई बनाने का आर्डर दिया तो एक बार तो उन्होंने मना कर दिया, लेकिन बाद में वो आर्डर ले लिया. फिर शराब की बोतल में चारपाई बनाने की कोशिश शुरू की और करीबन दो माह से ज्यादा समय में पहली चारपाई शराब की बोतल में बनकर तैयार हो गई. उसके बाद अब 6 बहनें मात्र 4 घंटों में ही शराब की बोतल में चारपाई बनाकर तैयार कर देती हैं.

1500 में बिकती है बोतल के अंदर वाली चारपाई

जोधाराम देवासी ने बताया, कि उनकी बेटियां पंखु देवासी जो ससुराल जाती है, उसके अलावा मंजू देवासी, वंदना देवासी, ममता देवासी, हिना देवासी और आरती देवासी पढ़ाई के साथ चारपाई बुनने का कार्य करती है. यह चारपाई के अंदर हाथी, घोड़ा, मोर, चीता, पनिहारी, ध्वज, तोता, ऊंट, वृक्ष, फूल पत्तियां, स्वास्तिक, हाथ का निशान, साइकिल और नाम लेखन सहित 500 आकृतियां बना देती हैं. जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है. इसके अलावा शराब की बोतल में चारपाई बनाने पर इनको एक चारपाई के 1500 रुपये मिल जाते हैं.

यह भी पढ़े : राजस्थान बजट 2020 : बजट से पूर्व सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा, जानें

शो पीस के लिए लेकर जाते हैं लोग

शराब की वेस्ट बोतल को बेस्ट बनाने के बाद अब बड़े उद्यमी या लोग, होटल मालिक अपने ऑफिस या घरों में शो पीस के लिए शराब की बोतल में बनी चारपाई लेकर जाते हैं. जोधाराम देवासी ने बताया, कि यूट्यूब पर कला देखकर अमेरिका, ब्रिटेन नाईजीरिया, ओमान, सऊदी अरब, पाकिस्तान, वर्मा, इंडोनेशिया, जापान व तुर्की सहित कई देशों के लोगों ने अलग-अलग डिजाइनों की चारपाई और बोतल में चारपाई बनाने की कला की सराहना की है और इसे सीखने की इच्छा जताई है.

कई मंचों पर मिला सम्मान

शराब की खाली बोतल में चारपाई बनाने के कारण ममता देवासी स्थानीय व कई बड़े मंचों पर सम्मानित भी हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details