जालोर.जिले में वंचित 140 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाने का राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम घोषित किया था, जिसमें से अब तक तीन चरणों के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव होने के बाद सरपंच निर्वाचित हो गए हैं. उन्होंने अपना पदभार ग्रहण करना भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में चितलवाना पंचायत की नव निर्वाचित सरपंच प्रेमा देवी ने भी अपना शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण के दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वर्षों से कस्बे में धारा 370 लगी हुई थी, लेकिन इस बार के चुनाव में वो हट गई है.
उन्होंने आगे कहा कि गांव में विकास कार्य करवाने का सपना लेकर सरपंच का चुनाव लड़ा था और अब उसी सपने को पूरा करूंगी. जनता से मैंने जो वादे किए हैं, उन पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगी और पंचायत का पूर्ण ईमानदारी के साथ विकास करवाया जाएगा और स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमने चुनाव लड़ने से पूर्व एक घोषणा पत्र तैयार किया था. उसमें जो वादे किए हैं अब सभी वादों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-पुजारी हत्याकांड: मृतक बाबू पुजारी के शव का 48 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार