राजस्थान

rajasthan

जालोर: घूंघट की ओट में महिला ने लिया चितलवाना सरपंच का पदभार

By

Published : Oct 11, 2020, 4:58 AM IST

पंचायतीराज चुनावों में जालोर की सबसे हॉट सीट चितलवाना ग्राम पंचायत में इस बार सरपंच का चुनाव प्रेमा बिश्नोई जीती है. उन्होंने पदभार ग्रहण कर ईटीवी भारत को बताया कि चितलवाना में वर्षों से धारा 370 लगी हुई थी, जो इस बार चुनाव में हटी है. उन्होंने कहा कि वर्षों से एक परिवार के इर्द गिर्द शासन था, लेकिन पहली बार व्यक्ति विशेष के हाथ से शासन लेकर आम जनता ने साधारण महिला को दिया है.

Jalore news, Woman takes charge of Sarpanch, panchayati raj election
घूंघट की ओट में महिला ने लिया चितलवाना सरपंच का पदभार

जालोर.जिले में वंचित 140 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाने का राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम घोषित किया था, जिसमें से अब तक तीन चरणों के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव होने के बाद सरपंच निर्वाचित हो गए हैं. उन्होंने अपना पदभार ग्रहण करना भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में चितलवाना पंचायत की नव निर्वाचित सरपंच प्रेमा देवी ने भी अपना शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण के दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वर्षों से कस्बे में धारा 370 लगी हुई थी, लेकिन इस बार के चुनाव में वो हट गई है.

उन्होंने आगे कहा कि गांव में विकास कार्य करवाने का सपना लेकर सरपंच का चुनाव लड़ा था और अब उसी सपने को पूरा करूंगी. जनता से मैंने जो वादे किए हैं, उन पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगी और पंचायत का पूर्ण ईमानदारी के साथ विकास करवाया जाएगा और स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमने चुनाव लड़ने से पूर्व एक घोषणा पत्र तैयार किया था. उसमें जो वादे किए हैं अब सभी वादों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-पुजारी हत्याकांड: मृतक बाबू पुजारी के शव का 48 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार

ईटीवी भारत से बात करते हुए नव निर्वाचित सरपंच प्रेमा देवी बिश्नोई ने कहा कि चितलवाना ग्राम पंचायत में पहले एक व्यक्ति विशेष का शासन था. हालात जम्मू कश्मीर जैसे थे. धारा 370 में हो हालात थे, वो चितलवाना के थे, लेकिन इस बार के चुनाव में आम लोगों ने एक व्यक्ति विशेष के शासन को नकार कर मुझे सौंपा है.

इसका होगा जल्द समाधान

चितलवाना की नव निर्वाचित सरपंच प्रेमा बिश्नोई ने कहा कि पंचायत मुख्यालय होने के बावजूद यहां पर पीने के लिए पानी, बस स्टेशन और शौचालय नहीं है. उनको प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा. इसके अलावा जो भूमिहीन लोग है, उन्हें आबादी क्षेत्र में भूमि के पट्टे दिए जाएंगे. वहीं महिला सशक्तीकरण के लिए जो निःशुल्क सिलाई सेंटर चल रहा है, उनका विस्तार कर और भी महिलाओं को प्रवेश देकर महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details