भीनमाल (जालोर).जिले के भीनमाल उपखंड में स्थित तवाव गांव की एक महिला उदयपुर में इलाके के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंंप मच गया है. क्योंकि महिला 3 दिन पहले भीनमाल के एक निजी अस्पताल में भी इलाके के लिए पहुंची थी, जहां जांच के साथ महिला को खून भी चढ़ाया गया था.
वहीं महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मेडिकल टीम महिला की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है. महिला कहां-कहां गई थी, उसकी जानकारी ली जा रही है. साथ ही उसके सम्पर्क में आए लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. वहीं महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तवाव गांव के एरिया को सील किया गया. पुलिस प्रशासन और मेडिकल टीम लगातार इलाके में लोगों की जांच कर रही है.
ये पढ़ें:जालोरः रानीवाड़ा में अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
किडनी की तकलीफ के चलते उदयपुर इलाज के लिए गई थी महिला
जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला को किडनी से संबंधित बीमारी है. जिसके इलाज के लिए महिला पहले भीनमाले के निजी अस्पताल पहुंची थी. यहां महिला की जांच की गई. वहीं महिला को ब्लड भी चढ़ाया गया था. इसके बाद महिला उपचार के लिए उदयपुर गई. वहां चिकित्सकों महिला की जांच के लिए ब्लड सैंपल्स लिए. साथ ही उसकी कोरोना जांच भी की गई. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ये पढ़ें:धौलपुर: डकैत केशव गुर्जर को हथियार और राशन पहुंचाने के आरोप में 4 गिरफ्तार
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है. मगर इसी बीच तवाव की एक महिला उदयपुर में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव निकली है. उसके परिजनों और संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल लिए गए है. साथ ही प्रशासन ने गांव की सीमा को भी सील कर दिया है.