रानीवाड़ा (जालोर).जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसमें सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र से सामने आए है. रविवार शाम की रिपोर्ट में जसवंतपुरा उपखंड के थूर गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. अब तक जसवंतपुरा उपखंड में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.
ये पढ़ें:जालोर: एसबीआई बैंक के लॉकर में रखा सोना 7 साल बाद मार्बल के टुकड़ों में परिवर्तित, मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को आई कोरोना रिपोर्ट में जसवंतपुरा उपखंड के थूर गांव की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. थूर गांव में 61 साल की बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. 108 एंबुलेंस के से कोरोना पॉजिटिव मरीज को जालोर के लिए रेफर कर दिया गया.
ये पढ़ें:जालोर: 300 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट में से 297 नेगेटिव, 3 पाॅजिटिव
जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने बताया कि थूर गांव में कुछ दिन पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था. जिसके बाद यहां पहले से ही कर्फ्यू लागू है. वहीं अब दूसरा मरीज सामने आने के बाद और अधिक सतर्कता बरती जा रही है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की जानकारी निकाली जा रही है. उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. साथ ही बताया कि अब तक जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.