रानीवाड़ा (जालोर).जिले में रानीवाड़ा के निकटवर्ती भाटवास गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा के मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मृतक महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक महिला के पिता जाखड़ी निवासी कुपसिंह की ओर से लिखित रिपोर्ट रानीवाड़ा पुलिस थाने में पेश कर बताया गया कि मृतक के पिता का कहना है कि उसकी बेटी को उसका पति दहेज के लिए हमेशा परेशान करता रहता था. साथ ही दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग भी करता था.