रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाला मेंजागृत संस्था और शिव साईं सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना माहमारी को हराने में लगे योद्धाओं को फेस शील्ड और मास्क देकर उनका अभिनंदन किया गया. इस दौरान कहा गया कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान हमारे लिए आवश्यक है. उनके सम्मान से ही हम कोरोना माहमारी को हराने में भागीदारी निभा सकते हैं.
इस दौरान शिव साईं समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार खंडेलवाल ने बताया कि मुंबई की जागृत संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र हिराणी के साथ मिलकर कोरोना योद्धाओं को सिक्स लेयर मास्क और फेस शील्ड दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग, तहसील कार्यालय और उपखंड कार्यालय में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को मास्क और फेस शील्ड वितरित कर उनका अभिनंदन किया गया है.
पढ़ें:धर्मस्थल खोलने को लेकर देवस्थान विभाग कर रहा मंथन, 2 दिन बाद हो सकता है निर्णय