जालोर.बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में पेयजल से संबंधित समस्याओं का निराकरण उचित मॉनिटरिंग और प्लान के साथ करें. आमजन की पेयजल संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो और कंट्रोल रूम और सूचनाओं के आदान-प्रदान का मॉडल इसमें महत्ती भूमिका निभाएं. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.
जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधिकारियों से कंटीजेंसी प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पाइपलाइन और ट्यूबवैलों की मरम्मत के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने टैंकर से पानी आपूर्ति के बारे में चर्चा करते हुए आमजन को सुगमता से पेयजल आपूर्ति करवाने की बात कही. इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक से टीकाकरण से संबंधित उनकी कार्ययोजनाओं की जानकारी लेते हुए समय-समय पर टीकाकरण स्थल का दौरा करने को कहा.
पढ़ें- कोरोना संक्रमण को लेकर रानीवाड़ा एसडीम कार्यालय में बैठक, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह से शहर को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये. जिला स्तरीय अधिकारियों की इस बैठक में आधार सीडिंग, वृद्धावस्था पेंशन, औद्योगिक भूमि आवंटन, फसल कटाई प्रयोगों जैसे मामलों पर चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क पोर्टल से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण को कहा.