राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाही शादियों पर लटकी कोरोना की तलवार, मेहमानों को आमंत्रित करने और पंडाल सजने के बाद स्थगित हो रहे हैं आयोजन - rajasthan news

कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर से धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ अपने लाडले-लाड़ली की शादी के सपने संजोये बैठे माता-पिता के अरमानों पर पानी फेर दिया है. जैसे ही सरकार ने शादी समारोह में केवल 50 लोगों के शामिल होने की सीमा निर्धारित की एडवांस में टैंट, घोड़ीवाले, हलवाई और पंडित की बुकिंग कर चुके लोग शादी कैंसिल कर रहे हैं.

wedding cancel in corona, corona impact on wedding business
कोरोना में शादी कैंसिल

By

Published : Apr 16, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 10:40 PM IST

जालोर.जिलेभर में अपने लाडले बेटों और लाडली बेटियों की शादी धूमधाम व भव्य तरीके से करने का सपना लेकर बैठे माता-पिता के अरमानों पर इस बार भी कोरोना ने पानी फेर दिया है. पिछले साल आखातीज को बम्पर सावों की धूम थी लेकिन अचानक आये कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया और सभी के सपने धरे रह गए.

पढे़ं:बेटी की शादी से पहले कर्फ्यू लगने से आहत मां ने की आत्महत्या

उसके बाद धीरे-धीरे कोरोना का कोहरा छटने लगा तो परिजनों ने अपने लाडलों की शादियों की वापस तैयारियां शुरू कर दी. जमकर खरीदारियों के साथ मेहमानों को आमंत्रित किया लेकिन वापस कोरोना के मामले बढ़ने के साथ राज्य सरकार ने वीकली लॉकडाउन लागू कर दिया है. साथ में कोरोना की नई गाइडलाइन भी जारी कर दी. नई गाइडलाइन के मुताबिक शादी में मात्र 50 लोगों को ही शामिल किया जा सकता है. ऐसे में अब धूमधाम और भव्य तरीके से शादी करने के सपने पर वापस पानी फिर गया है. जिसके चलते ज्यादातर लोग शादियों को स्थगित कर रहे हैं.

शाही शादियों पर लटकी कोरोना की तलवार

तैयारियों के बाद स्थगित कर रहे हैं आयोजन

कोरोना की दूसरी लहर का असर गांवों में भी देखने को मिल रहा है. ग्रामीण इलाकों में कई लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जिसके चलते स्थानीय लोग भी डरे हुए हैं. ऊपर से सरकार ने वीकली लॉकडाउन व शादी में मेहमानों की संख्या घटाकर 50 कर दी. अब लोग मेहमानों को आमंत्रित करने के बाद आयोजनों को स्थगित कर रहे हैं. शादियों के बड़े-बड़े पंडाल लग चुके थे. लेकिन उनको फिर से खोला जा रहा है.

इन सब के बीच सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारियों को हुआ है. करोड़ों का नुकसान पिछले वर्ष मार्च-अप्रैल-मई में सावों के सीजन के दौरान जिलेभर में सैकड़ों समारोह स्थगित होने के कारण हो गया था. व्यापारियों को उम्मीद थी कि इस बार कोरोना का असर धीरे-धीरे कम होने पर लोग फिर से धूमधाम से शादी की तैयारियां करेंगे, जिसके चलते व्यापारियों को इस सीजन अच्छे व्यापार की उम्मीद थी. उन्होंने अपने स्टॉक सामानों से भर लिये लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर से अच्छे कारोबार के अरमानों पर ब्रेक लगा दिया.

एडवांस बुकिंग हो रही हैं कैंसिल

इस बार सर्दी में कोरोना वायरस का असर कम होने पर कई लोगों ने एडवांस में पंडित, हलवाई, भवन, टैंट वालों को एडवांस में पैसे देकर बुकिंग करवाई थी. लेकिन जैसे ही सरकार ने शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या घटा दी तो लोग एडवांस बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं.

Last Updated : Apr 16, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details