आहोर (जालोर). क्षेत्र के मध्यम सिंचाई परियोजना से जुड़ा एकमात्र बांकली बांध पर जल वितरण समिति की बैठक जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में बांकली बांध स्थल पर हुई. बैठक में जल वितरण समिति के सदस्य जनप्रतिनिधि और लाभान्वित किसानों ने भाग लिया. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बैठक में भाग लेने के बाद बांध का निरीक्षण भी किया. आहोर विधायक छंगन सिंह राजपुरोहित, कांग्रेस नेता सवाराम पटेल, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, कार्मिक और आस-पास के गांवों से कृषकों ने बैठक में भाग लिया.
सभी ने एकजुट होकर कमाड़ क्षेत्र में आने वाले गांवों और खेतों में 19 अक्टूबर से पानी छोड़ने की बात पर रजामंदी जताई. सभी काश्तकारों ने सहमति जताते हुए जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया. कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने किसानों को खरीफ में खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए इंश्योरेंस कंपनियों और सरकार से बातने का आश्वासन दिया.
जिला कलेक्टर ने कहा कि पिछले वर्ष टिड्डी से फसलें खराब हुईं थीं. उनका किसानों को मुआवजा मिलना शुरु हो गया है, जल्दी रेवड़ा कल्ला, बाकली, घाणा, रामा, भोरडा के किसानों को खराबे का जल्द ही मुआवजा मिल जाएगा. इस दौरान जल वितरण और समिति की बैठक में जो नियम बताएं उस सभी का पालन करते हुए अपनी बारी का इंतजार के साथ-साथ पानी मिलेगा.