राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांकली बांध कमाड़ क्षेत्र में 19 अक्टूबर से छोड़ा जाएगा पानी, किसानों का राहत - jalore news

जालोर के आहोर में शनिवार को बांकली बांध पर जल वितरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने की. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बैठक में भाग लेने के बाद बांध का निरीक्षण भी किया. वहीं सभी ने एकजुट होकर कमाड़ क्षेत्र में आने वाले गांवों और खेतों में 19 अक्टूबर से पानी छोड़ने की बात पर सहमति जताई.

rajasthan news, jalore news
बांकली बांध में 19 अक्टूबर से छोड़ा जाएगा पानी

By

Published : Oct 10, 2020, 4:49 PM IST

आहोर (जालोर). क्षेत्र के मध्यम सिंचाई परियोजना से जुड़ा एकमात्र बांकली बांध पर जल वितरण समिति की बैठक जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में बांकली बांध स्थल पर हुई. बैठक में जल वितरण समिति के सदस्य जनप्रतिनिधि और लाभान्वित किसानों ने भाग लिया. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बैठक में भाग लेने के बाद बांध का निरीक्षण भी किया. आहोर विधायक छंगन सिंह राजपुरोहित, कांग्रेस नेता सवाराम पटेल, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, कार्मिक और आस-पास के गांवों से कृषकों ने बैठक में भाग लिया.

सभी ने एकजुट होकर कमाड़ क्षेत्र में आने वाले गांवों और खेतों में 19 अक्टूबर से पानी छोड़ने की बात पर रजामंदी जताई. सभी काश्तकारों ने सहमति जताते हुए जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया. कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने किसानों को खरीफ में खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए इंश्योरेंस कंपनियों और सरकार से बातने का आश्वासन दिया.

जिला कलेक्टर ने कहा कि पिछले वर्ष टिड्डी से फसलें खराब हुईं थीं. उनका किसानों को मुआवजा मिलना शुरु हो गया है, जल्दी रेवड़ा कल्ला, बाकली, घाणा, रामा, भोरडा के किसानों को खराबे का जल्द ही मुआवजा मिल जाएगा. इस दौरान जल वितरण और समिति की बैठक में जो नियम बताएं उस सभी का पालन करते हुए अपनी बारी का इंतजार के साथ-साथ पानी मिलेगा.

पढ़ें-पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार

कलेक्टर ने कहा कि सभी किसानों को एकजुट रहना है कि कोई पानी के लिए ना लड़े. सभी पटवारी तहसीलदार एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि बार-बार किसानों से मिलें और समय समय पर देख-रेख करें. काश्तकारी की समस्याओं का हल करें उनको समय पर पानी मिल सके. जिससे वह रबी की फसल की बुवाई कर सकें. किसानों के कहने पर 19 तारीख को पानी छोड़ने की बात पर जिला कलेक्टर ने हामी भरी. जल्द ही मनरेगा के तहत नहर की सफाई करवा कर पानी को छोड़ने की बात कही.

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने समस्त काश्तकारों को शांतिपूर्ण तरीके से इस पानी का लाभ उठाने का आग्रह करते हुए बैठक में उपस्थित सभी किसानों का धन्यवाद आभार जताते हुए बैठक समाप्त की. इस दौरान घाणा, भोरडा, रामा, बाला, रेवडा, बिजली, सिराणा, तोडमी, बांकली, बांकली बांध के आसपास के गांवों से सभी सरपंच प्रतिनिधि सरपंच आने वाले गांव के पटवारी, आहोर तहसीलदार, आहोर एसडीएम, जल संसाधन के सभी अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी पंचायत समिति के अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया. शांतिपूर्ण बैठक होने बाद किसानों ने जिला कलेक्टर औऱ प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details