राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: बुगांव में पेयजल संकट, सरपंच ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र - पानी

जालोर जिले के जसवंतपुरा इलाके के बुगांव ग्राम पंचायत में पेयजल की समस्या बढ़ गई है. ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है. बुगांव निवासियों ने समस्या हल नहीं होने पर विरोध की चेतावनी दी है.

बुगांव में पेयजल संकट

By

Published : Jul 20, 2019, 5:52 PM IST

जसवंतपुरा (जालोर).बुगांव ग्राम पंचायत में पेयजल समस्या को लेकर सरपंच विजय कुमार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र भेजा है. उन्होंने गांव में कई महीनों से अनियमित पेयजल आपूर्ति को सुचारू करवाने की मांग की है. 22 जुलाई तक समस्या का समाधान नहीं होने पर सरपंच ने विरोध की चेतावनी दी है.

जालोर के बुगांव ग्राम पंचायत में पेयजल संकट

जालोर जिले के जसवंतपुरा इलाके में स्थित बुगांव ग्राम पंचायत में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की प्रभावी मॉनिटरिंग के अभाव और जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बुगांव में नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाती है. जिससे ग्रामीणों परेशान हो रहे हैं.

वहीं बुगांव में नियमित पेयजल आपूर्ति होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. सरपंच विजय कुमार ने मुख्यमंत्री से बुगांव में नियमित पेयजल सप्लाई शुरू करवाने की मांग की है. बुगांव में पेयजल आपूर्ति को लेकर सरपंच विजय कुमार कहना है कि अगर जलदाय विभाग की ओर से रविवार तक पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं की जाती तो सोमवार को ग्रामीण जिला कलेक्टर कार्यालय पर विरोध करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details