भीनमाल (जालोर).कस्बे के गांव रामसीन में कई महीनों से जल संकट गहराया हुआ है. गांव के कई मोहल्लों में 7 दिनों में एक बार जलापूर्ति की जा रही है. वहीं विभाग की मानें तो जल स्रोत में पानी की कमी के चलते समस्या आ रही है. ग्रामीणों के अनुसार थूर गांव से रामसीन तक कई गांवों में लाइन से अवैध कनेक्शन लेने के कारण रामसीन में पानी नहीं मिल रहा है.
जानकारी के अनुसार रामसीन में दूर गांवों के कुओं से जलापूर्ति होती है. लेकिन गर्मी के पहले से पानी की सप्लाई नियमित नहीं हो रही थी. वहीं गर्मी के दिनों में 7 दिनों से गांव में जलापूर्ति न होने से मध्यम वर्ग टैंकर डलवा कर पानी की आपूर्ति कर लेता है. लेकिन गरीब वर्ग के लोगों को पानी के लिए दूरदराज भटकना पड़ रहा है. विभाग के अनुसार नलकूपों का जलस्तर कम होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो रही.
अवैध कनेक्शन कर, लोग कर रहे हैं पानी की चोरी: