राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर के इस क्षेत्र में सड़क मार्ग पर पानी का भराव, ग्रामीण हो रहे परेशान - paladar in jalore

जालोर के बड्सम से पलादर जाने वाले सड़क मार्ग पर पानी का भराव होने से लोगों को काफी समस्य़ाओं का सामना करना पढ़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस सड़क बनाने की मांग की है.

jalore news,  जालोर न्यूज,  rajasthan news,  राजस्थान न्यूज
बड्सम से पलादर जाने वाले सड़क मार्ग पर पानी का भराव

By

Published : Jun 26, 2020, 4:54 PM IST

जालोर.जिले के सांचोर उपखण्ड क्षेत्र के बड्सम गांव से पलादर जाने वाले सड़क मार्ग पर जगह-जगह पानी का भराव होने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी जिले के सांचोर उपखंड क्षेत्र के बड्सम गांव से पलादर तक जाने वाले रास्ते पर बारिश के समय पानी का भराव होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क पर जलभराव से ग्रामीण परेशान

ऐसे में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर डामरीकरण सड़क बनाने की मांग की है. ग्रामीणों ने पत्र में बताया कि गांव में पलादर होते हुए गुजरात जाने वाले मुख्य रास्ते तक यह मार्ग जाता है. ऐसे में इस मार्ग पर दिनभर लोगों का आवागमन होता है, लेकिन पक्की सड़क न होने के कारण बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी भर जाता है.

जिसके कारण पैदल या बाइक पर जाने वालों को परेशान होना पड़ता है. ग्रामीण करमी राम देवासी ने बताया कि पिछले लंबे समय से इसी मार्ग पर डामरीकरण सड़क बनाने की मांग की गई थी, लेकिन आज तक अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. वहीं, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बड्सम गांव में स्कूल है. वहीं, पलादर तक के बच्चें स्कूल आने के लिए उसी सड़क मार्ग का उपयोग करते है.

पढ़ें:महीनों पहले टिड्डियों ने बर्बाद कर दिया था फसल, मुआवजे के लिए आज भी तरस रहे किसान

लेकिन बारिश होने के बाद इसी मार्ग पर जगह-जगह पानी का भराव हो जाता है. जिसके कारण बच्चों को भी असुविधा होती है. हालांकि अभी तक स्कूल में छुट्टियां चल रही हैं, लेकिन राज्य सरकार जुलाई में स्कूल खुलने पर विचार कर रही है.

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से बड्सम से लेकर पलादर जाने वाले मार्ग पर पंचायत से ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाया गया था, लेकिन ग्रेवल की क्वालिटी घटिया होने के कारण यह कुछ समय बाद ही बिखर गया था. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बड्सम से पलादर तक सड़क बनाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details