राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों को सिंचाई के लिए समय पर नहरों में पर्याप्त पानी दिया जाएं: सांसद देवजी पटेल - raniwada news

जालोर के रानीवाड़ा में नर्मदा नहर परियोजना से रबी फसल के लिए सिंचित क्षेत्र में किसानों को पानी देने के सम्बन्ध में जल वितरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक विडिओ कॉन्फ्रेस के माध्यम से आयोजित की गई. जिसमें जालोर सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने भाग भी भाग लिया.

rajasthan news, jalore news
जालोर में आयोजित हुई जल वितरण समिति की बैठक

By

Published : Oct 15, 2020, 5:05 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर).नर्मदा नहर परियोजना से रबी फसल के लिए सिंचित क्षेत्र में किसानों को पानी देने के सम्बन्ध में जल वितरण समिति की बैठक विडिओ कॉन्फ्रेस के माध्यम से आयोजित की गई. बैठक में जालोर सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने भाग भी भाग लिया.

बैठक में सांसद देवजी पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए नहरों के माध्यम पर्याप्त पानी दिया जाए. उन्होंने बताया कि नहर के अंतिम टेल के किसानों को भी फसल सिंचाई के लिए प्राथमिकता से सबसे पहले पानी दिया जाए.

नर्मदा नहर परियोजना की सभी वितरिकाओं और उप वितरिकाओं की सफाई जल्द करवाई जाए, इसके लिए नरेगा योजना से श्रमिकों का सहयोग लिया जाए. सभी नहरों में पानी वितरण की अभी से बाराबंदी की सारणी बनवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें-जालोरः पंचायत चुनाव में मफाराम माली की ऐतिहासिक जीत, 2172 वोटों से मारी बाजी

उन्होंने विभागीय अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए बताया कि सिंचित क्षेत्र में सभी किसानों को पर्याप्त पानी के लिए अभी से योजना बनाई जाए. टूटी हुई नहरों की शीघ्र मरम्मत या निर्माण करवाया जाए. डिग्गियों पर लगी हुई मोटरों को जल्द ठीक करवाने के भी निर्देश दिए. बैठक में संभागीय आयुक्त जोधपुर, जिला कलेक्टर जालोर व बाड़मेर, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग, अतरिक्त मुख्य अभियंता नर्मदा नहर परियोजना सहित विभागीय अधिकारियों एवं किसान प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details