भीनमाल (जालोर). राज्य सरकार की योजना के तहत ढाणियों में बसे लोगों को नर्मदा का पानी मुहैया करवाने के लिए बिछाई गई पाइप लाइन से पानी की चोरी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन होने के कारण पानी टंकी तक नहीं पहुंच पाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है.
यह भी पढ़ें-प्रदेश सरकार पर संकट लेकिन कार्यकर्ता मना रहे जश्न, जानिए क्यों!
गांव में खेतलावास जाने वाली डामरीकृत सड़क के किनारे किनारे नर्मदा परियोजना के तहत ढाणियों में बसे परिवारों के लिए पेयजल मुहैया कराने के लिए भुमिगत पाइप लाइन डालकर जलापूर्ति की जा रही है. बताया जा रहा है कि लाइन से गांव में अवैध कनेक्शन लेकर पानी की चोरी की जा रही है, जिससे ढाणी में बनी टंकियों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.