जालोर.नगर परिषद के सभापति भंवर लाल माली और उप सभापति मंजू सोलंकी के बीच चल रही खींचतान अब कोर्ट तक पहुंच गईं है. जिसके बाद कोर्ट ने सभापति को तलब किया था, लेकिन उन्होंने नोटिस को तामिल नहीं किया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभापति भंवर लाल माली के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है. जिसके बाद से उनकी तलाश जारी है.
जालोर नगर परिषद सभापति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद तलाश जारी - वारंट
नगर परिषद के सभापति भंवर लाल माली के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. वहीं सभापति फरार बताए जा रहे हैं. मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं.
मामले को तूल पकड़ने के बाद कोतवाली पुलिस को उनकी सरगर्मी से तलाश है. जानकारी के अनुसार मंजू सोलंकी ने माली के खिलाफ एक मान हानि का परिवाद दायर किया था, जिसमें कोर्ट ने माली को तलब किया था, लेकिन माली ने नोटिस तामिल नहीं करवाया. वहीं कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट में यह भी नोट लगाया कि सभापति अपने पद का इस्तेमाल करके कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे है.
ऐसे में उनको जुलाई में होने वाली सुनवाई में उन्हें गिरफ्तार कर पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जुलाई तक पेश नहीं होने की स्थिति में कोर्ट ने पुलिस को जालोर सभापति के सम्पति की सूची भी पेश करने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद पुलिस अब सभापति के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.