राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: गोदाम की लोकेशन पर की जा रही थी शराब की बिक्री, पुलिस ने किया सीज - शराब की गोदाम सीज

जालोर के बिशनगढ़ गांव में शराब के गोदाम की लोकेशन पर शराब की खुली बिक्री की जा रही थी. जिस पर बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोदाम को सीज कर दिया है.

जालोर समाचार, Jalore news
शराब की खुली बिक्री पर गोदाम सील

By

Published : Jul 22, 2020, 7:57 PM IST

जालोर.इन दिनों प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री के कई मामले सामने आ रहे है. जहां या तो अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जाती है या तो कुछ लोगों द्वारा गोदाम से ही शराब की खुली बिक्री की जा रही हो. कुछ ऐसा ही मामला जालोर के बिशनगढ़ गांव से सामने आया है.

दरअसल, जिले के बिशनगढ़ गांव में गोदाम से शराब की खुली बिक्री की जा रही थी. जिसकी शिकायत पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और तहसीलदार मादाराम मीना ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गोदाम पर दबिश दी और मौके पर शराब की खुली बिक्री करने पर गोदाम को सीज करने के आदेश दे दिए.

पढ़ें-जालोर: सांचौर में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती

जालोर तहसीलदार मादाराम मीना ने बताया कि जब वे बिशनगढ़ गांव स्थित गोदाम पर पहुंचे तो गोदाम से लोग बाइक, रिक्शा और पैदल शराब की बोतलें लेकर भागते मिले. साथ ही गोदाम परिसर और गोदाम से लगती हुई दुकानों पर शराब की खाली बोतलें पाई गई.

इससे साफतौर पर पता चलता है कि गोदाम से शराब की खुली बिक्री की जाती हैं जो कि नियमानुसार अवैध है. इस संबंध में आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की तो सामने आया कि गोदाम की लोकेशन पर शराब की खुली बिक्री की जाती है. इस स्थिति में जिला कलेक्टर गुप्ता ने मौके पर ही गोदाम को सीज करने के निर्देश दिए. जिस पर तहसीलदार द्वारा मौके पर कार्रवाई करते हुए उक्त गोदाम के दोनों दरवाजों को सील्ड कर सीज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details