राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांचोर पंचायत समिति में 87.43 प्रतिशत और जसवंतपुरा में 71.87 फीसदी हुआ मतदान - जसवंतपुरा पंचायत समिति में चुनाव

पंचायती राज आम चुनाव 2020 के तहत जसवन्तपुरा के 23 और सांचोर पंचायत समिति के 25 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए. जिसमें सांचोर पंचायत समिति में 87.43 प्रतिशत और जसवंतपुरा पंचायत समिति में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ.

rajasthan news, jalore news
सांचोर पंचायत समिति और जसवंतपुरा पंचायत समिति में हुआ मतदान

By

Published : Oct 10, 2020, 10:39 PM IST

जालोर. जिले में पंचायती राज आम चुनाव-2020 के तहत चतुर्थ चरण में सांचोर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों और जसवंतपुरा की 23 ग्राम पंचायतों में शनिवार को पंच और सरपंच चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. जिसमें सांचोर पंचायत समिति में 87.43 प्रतिशत और जसवंतपुरा पंचायत समिति में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ.

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी और उपखण्ड अधिकारी सांचोर भूपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि चतुर्थ चरण में पंच और सरपंच चुनाव के लिए हुए मतदान में सांचोर पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे तक 21.17 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 46.45 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 75.68 प्रतिशत और सायं 5:30 बजे तक 87.04 और अन्तिम 87.43 प्रतिशत मतदान हुआ.

वहीं, आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि चतुर्थ चरण में पंच और सरपंच चुनाव के लिए हुए मतदान में जसवंतपुरा पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे तक 18.05 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 39.02 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 62.70 प्रतिशत और सायं 5:30 बजे तक 70.38 प्रतिशत और अन्तिम 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ.

पढ़ें-पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार

एसपी और कलेक्टर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

पंचायत आम चुनाव के तहत जिले में चतुर्थ चरण में पंच और सरपंच चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता और एसपी श्याम सिंह ने शनिवार को जसवंतपुरा पंचायत समिति के माण्डोली, रामसीन सीकवाडा और सांचोर पंचायत के हरियाली सहित अन्य ग्राम पंचायत के मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान के दौरान की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details