राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जसवंतपुरा पंचायत समिति के 23 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी, मतदाताओं में उत्साह - जालोर हिन्दी न्यूज़

कोरोना काल के बीच आज जसवंतपुरा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के लिए चुनाव हो रहे हैं. मतदान को लेकर सुबह से ही ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं

Jalore news, jalore hindi news
23 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी

By

Published : Oct 10, 2020, 12:32 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना काल के बीच आज जसवंतपुरा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के लिए चुनाव हो रहे हैं. मतदान को लेकर सुबह से ही ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं.

कोरोना को लेकर मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. जसवंतपुरा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर कुल 130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 23 ग्राम पंचायतों में 94477 मतदाता मतदान का उपयोग करेंगे. वहीं जसवंतपुरा पंचायत की तवाव और सावीदर ग्राम पंचायत में पंच और सरपंच निर्विरोध चुने गए. मतदान को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता की लंबी कतारें लगी हुई हैं. मतदान कोरोना संक्रमण के चलते गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जा रहा है. इस बार कोरोना महामारी के चलते पंचायतीराज चुनाव में कई बदलाव किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान में पुजारी की हत्या पर राजनीति हुई तेज, विरोध में कई संगठन

मतदाता सोशल डिस्टेसिंग के साथ लाइन में रहकर मतदान कर रहे हैं. वहीं बूथ में प्रवेश करने से पहले मतदाताओं हाथ सेनेटाइज किए जा रहे हैं. साथ ही हर बार पंचायत चुनाव में 1100 मतदाता एक बूथ पर वोट डालते थे, इस बार 900 मतदाताओं का ही बूथ हैं. मतदान का समय भी बढ़ाया गया है. इस बार मतदाता सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details