रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना काल के बीच आज जसवंतपुरा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के लिए चुनाव हो रहे हैं. मतदान को लेकर सुबह से ही ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं.
कोरोना को लेकर मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. जसवंतपुरा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर कुल 130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 23 ग्राम पंचायतों में 94477 मतदाता मतदान का उपयोग करेंगे. वहीं जसवंतपुरा पंचायत की तवाव और सावीदर ग्राम पंचायत में पंच और सरपंच निर्विरोध चुने गए. मतदान को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता की लंबी कतारें लगी हुई हैं. मतदान कोरोना संक्रमण के चलते गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जा रहा है. इस बार कोरोना महामारी के चलते पंचायतीराज चुनाव में कई बदलाव किए गए हैं.