रानीवाड़ा (जालोर).कोरोना काल के बीच सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के लिए मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर सुबह से ही ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है. मतदान स्थल पर, मतदान के लिए आने वाले सभी मतदाता मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं.
बता दें कि कोरोना को लेकर मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. सरनाऊ पंचायत समिति में 12 पंचायतों में चुनाव को लेकर कुल 61 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान कर रहे हैं. मतदान कोरोना संक्रमण के चलते गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:Rajasthan Panchayat Election 2020: कोरोना काल में 947 ग्राम पंचायतों पर मतदान आज, PPE किट पहनकर वोटिंग कर सकेंगे पॉजिटिव
इस बार कोरोना महामारी के चलते पंचायतीराज चुनाव में कई बदलाव किए गए हैं. मतदाता सोशल डिस्टेसिंग के साथ लाइन में रहकर मतदान कर रहे हैं. वहीं बूथ में प्रवेश करने से पहले मतदाताओं के हाथ सेनेटाइज किए जा रहे हैं. साथ ही हर बार पंचायत चुनाव में 1100 मतदाता एक बूथ पर वोट डालते थे. इस बार 900 मतदाताओं का ही बूथ हैं. मतदान का समय भी बढ़ाया गया है. इस बार मतदाता सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान कर सकेंगे.
इन 12 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में...
सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए मतदान जारी है. इसमें दाता, दुगावा, कुड़ा, लाछीवाड़, मोखातरा, पांचला, राजीव नगर, सांकड़, सरनाऊ, सेड़िया, सुरावा और गुन्दाऊ में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. यहांं पर 37 सरपंच प्रत्याशी सरपंच पद के लिए अपने भाग्य आजमा रहे हैं.