राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः सांचौर में 29 को आयोजित होगा तृतीय जिला स्तरीय विश्नोई प्रतिभा सम्मान समारोह

तृतीय जिला स्तरीय विश्नोई प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर अमृता देवी शिक्षण संस्थान में बैठक का आयोजन हुआ. बैठक अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के जिला प्रधान सूरजन राम साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

जालोर, विश्नोई प्रतिभा सम्मान समारोह

By

Published : Oct 7, 2019, 5:43 PM IST

सांचौर (जालोर).तृतीय जिला स्तरीय विश्नोई प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर अमृता देवी शिक्षण संस्थान में बैठक का आयोजन अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के जिला प्रधान सूरजन राम साहू के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

बता दें कि बैठक में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 29 अक्टूबर को सांचौर के अमृता देवी शिक्षण संस्थान में किए जाने का निर्णय लिया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के 85 प्रतिशत के ऊपर की प्रतिभा, सीबीएसई बोर्ड मे ए प्लस और आईसीएसई में 90 प्रतिशत से ऊपर की प्रतिभा को सम्मानित करने का र्निणय लिया गया.

सांचौर में होगा विश्नोई प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

पढ़ें:नागौर : मेड़ता उप कारागृह में बंद दो विचाराधीन बंदी फरार, मचा हड़कंप

राजस्थान में प्रथम श्रेणी राजपत्रित पदों पर नवचयनित और केंद्रीय सेवाओं में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा. प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतिभाओं को सिल्वर मेडल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, बैच और शब्दकोश देकर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details