सांचौर (जालोर).तृतीय जिला स्तरीय विश्नोई प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर अमृता देवी शिक्षण संस्थान में बैठक का आयोजन अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के जिला प्रधान सूरजन राम साहू के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
बता दें कि बैठक में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 29 अक्टूबर को सांचौर के अमृता देवी शिक्षण संस्थान में किए जाने का निर्णय लिया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के 85 प्रतिशत के ऊपर की प्रतिभा, सीबीएसई बोर्ड मे ए प्लस और आईसीएसई में 90 प्रतिशत से ऊपर की प्रतिभा को सम्मानित करने का र्निणय लिया गया.